एटा, सितम्बर 13 -- केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार गांव के विकास के लिए खजाना खोले खड़ी है। इसके लिए विभागों की भी समीक्षा हर समय की जा रही है। इसके बाद गांवों की स्थिति सही होने की अपेक्षा दिनों खराब होती जा रही है। हालात यह है कि स्कूल जाने वाले बच्चों के निकलने के लिए भी जगह नहीं है। गांव में लगने वाला पैसा कहां पर खप रहा यह गांव के लोगों को पता ही नहीं चल पा रहा है। विकासखंड अलीगंज गांव देहलई में देखने को मिला। जहां भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन और संचारी रोग नियंत्रण अभियान की किस तरह उड़ाई जा रही हैं। बोले एटा के तहत गांव के लोगों से जब वार्ता की तो इन्होंने खुल अपनी परेशानियों के बारे में बताया। विधानसभा अलीगंज के ग्राम देहलई मे लोग नारकीय जीवन जीने के लिए विवश है। ग्राम देहलई का रास्ता बरसात के मौसम के चलते पूर्ण रूप से दलदल बन चु...