एटा, नवम्बर 7 -- गांव के विकास की बागडोर संभालने वाले अधिकारी काम के बोझ से दबे जा रहे हैं। जनपद में 569 ग्राम पंचायतों पर ग्राम विकास अधिकारी के रूप में सिर्फ 108 कर्मचारी ही हैं। यही गांव की साफ सफाई से लेकर सरकार की हर योजना को पहुंचाने में जुटे हुए हैं। इसके बाद दूसरे विभागों के कार्यों को भी देखते हैं। हालात यह है कि दिन रात काम करने के बाद भी हर वक्त कार्रवाई की तलवार इन पर ही लटकी रहती है। हिन्दुस्तान के 'बोले एटा' अभियान के तहत के इन ग्राम पंचायत अधिकारियों से वार्ता की तो उन्होंने अपनी पीड़ा बताई। जनपद की 569 ग्राम पंचायतों में शासन-प्रशासन से कराये जाने वाले कुल 108 ग्राम पंचायत अधिकारी के रुप में काम कर रहे है। इसमें 39 ग्राम पंचायत अधिकारी तथा 69 ग्राम विकास अधिकारी नियुक्त है। इन अधिकारियों पर पूरे जिले की इन पंचयतों का काम र...