एटा, जून 1 -- एटा। ठंडी सड़क से शांति नगर के लिए एक सड़क जाती है। घनी बस्ती के बीच जाने वाली इस सड़क पर तमाम मकान बने हुए हैं। करीब तीन किमी लंबी इस सड़क पर रोजाना एक हजार से अधिक वाहनों का आवागमन होता है, लेकिन सड़क पर टूटी पुलिया और टूटी सड़क से हर कोई परेशान है। स्कूल के समय पर सबसे अधिक परेशानी होती है। स्कूली रिक्शा और ई-रिक्शा सड़क खराब होने के कारण पलट तक जाते हैं। कई स्थानों पर तो यह सड़क ऐसी है कि वाहन चलाते समय भी डर लगता है। ठंडी सड़क काली मंदिर से जैसे ही आगे बढ़ेंगे तो यहां पर सड़क टूटी हुई है। एमपी नगर से मुड़ने से पहले बनी तालाब की पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। ना जाने इस पुलिया पर कब कोई हादसा हो जाए। सड़क पर जब वाहन चलते है तो टेड़े हो जाते हैं। ऐसा लगता है कि वाहन कहीं पलट ना जाए। खराब सड़क को लेकर करीब 30 हजार से अधिक की आबादी...