एटा, जून 29 -- अंग्रेजों के शासन काल में बने पुलों से आगरा रोड की यातायात व्यवस्था चल रही है। यह पुल उस समय के यातायात को देखकर बनाए थे। अब वाहनों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने के बाद भी संकरे पुलों से ही आवागमन हो रहा है। इन पुलों की चौड़ाई चार मीटर के आसपास है। एक वाहन आने पर दूसरा वाहन सड़क पार नहीं कर सकता है। वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक चलना पड़ता है। अनहोनी होने की आंशका बनी रहती है। हाल ही में ईशन नदी पर बने संकरे पुल में दो ट्रक फंस जाने के बाद बड़ा हादसा हुआ था। ट्रक क्लीनर जिंदा चल गया। बोले एटा में स्थानीय लोगों से जब बात की गई तो पुलों के चौड़ीकरण के साथ सड़क के चौड़ीकरण की भी बात कहीं गई। प्रदेश के राजमार्गों में महत्वपूर्ण स्थान रखने के साथ आगरा और बरेली महानगरों को जोड़ने वाला एकमात्र एटा-टूंडला राजमार्ग देश आजादी के बाद से आज तक ...