एटा, दिसम्बर 7 -- कस्बा अवागढ़ में एटा-टूंडला मार्ग स्थित मुख्य चौराहा पर लगने वाला जाम सबसे अधिक उन एंबुलेंस को प्रभावित कर रहा है। जो गंभीर मरीजों को लेकर उच्च चिकित्सा केंद्रों की ओर जा रही होती हैं। जाम में घंटों फंसे रहने के कारण, कई अधिक गंभीर मरीजों की आए दिन मौत हो जाती है। समय पर इलाज न मिल पाना और सड़क पर ही दम तोड़ देना, इस क्षेत्र की सबसे हृदय विदारक वास्तविकता बन चुकी है। यह जाम केवल आपातकालीन वाहनों तक ही सीमित नहीं है। मालवाहक वाहन, निजी कारें, बाइक और रोडवेज की बसें भी इस चौराहे पर घंटों तक फंसी रहती हैं। इससे यात्रियों और दैनिक यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। यह मार्ग एटा-आगरा, फिरोजाबाद आदि कई महत्वपूर्ण शहरों को भी जोड़ता है और लगातार बढ़ते यातायात के बावजूद कस्बे के संकीर्ण मार्ग और प्रशासनिक उदासीनता के का...