एटा, फरवरी 13 -- एटा, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत निगम में 2.6 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने में जितना महत्व विद्युत वितरण निगम अभियंताओं का है, उससे कहीं ज्यादा संविदा कर्मियों का है। जिले के सभी 33 केवीए विद्युत उप केंद्रों पर 750 से अधिक संविदा कर्मी लगे हुए हैं। वर्तमान में इनकी स्थिति बिल्कुल वैसी है, जैसे किसी रण में जवान बगैर हथियार के जंग में उतार दिए गए हो। बगैर सुरक्षा संसाधानों एवं उपकरणों के ये संविदा कर्मी अपनी जान को जोखिम में डालकर पोल और ट्रांसफार्मरों पर चढ़कर बिजली मैंटेनेंश का काम कर रहे हैं। इसके बाद भी नियमित कर्मचारी नहीं माने जाते। एटा के सभी 33/11 केवी विद्युत उप केंद्रों, कार्यालयों एवं बिजली आपूर्ति मैंटेन रखने में संविदा कर्मी लंबे समय से सेवाएं दे रहे हैं। अधिकांश संविदा कर्मचारियों ...