उरई, नवम्बर 17 -- महीनों पहले हो गए लाखों के टेंडर, सड़कें तक नहीं बन पाई -ठेकेदार की मनमानी हावी, हर रोज परेशान हो रहे वाशिंदे -खुले पडे़ नाले बने दुखदायी, गिरकर चुटहिल हो रहे बच्चे फोटो परिचय,101 रामनगर में कच्चा रोड, 102 उखड़ी पड़ी सड़क, खुला पड़ा नाला,103 प्लाट पर पड़ा जाता कचरा, 104 आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के बोले उरई में संवाद करते हुए समस्याएं बताते मोहल्ले के लोग। उरई। संवाददाता मोहल्ला रामनगर कई जटिल समस्याओं की चपेट में है। यहां ठेकेदारों की मनमर्जी खूब हावी है। महीनों पहले जिन सड़कों का टेंडर हो गया, उन पर आज तक काम शुरू नहीं हुआ है। इससे कच्ची व उखड़ी सड़कें लोगों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है। वहीं, खुले पडे़ नालों में हर रोज लोग व बच्चे गिरकर घायल हो रहे है। ठेकेदार से लेकर अधिकारी, कोई नहीं सुन रहा है। खामियाजा लोगों को भुगतना प...