उरई, अप्रैल 21 -- उरई। शहर के वार्ड नंबर छह इंदिरा नगर उत्तरी में लोग खुले नाले, टूटी सड़क, गंदगी और बल्लियों पर लटके तारों की समस्या का सामना कर रहे हैं। जगह-जगह टूटी नालियां और जलनिकासी के इंतजाम न होने से गंदा पानी सड़कों पर भर रहा है। जिम्मेदारों की अनदेखी लोगों की उम्मीदों पर पानी फेरती नजर आ रही है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान यहां के बाशिंदों का दर्द उभरकर सामने आया। यहां के लोग विकास की योजनाओं के बीच खुद को ठगा महसूस करते हैं। नालों की सफाई न होने से बारिश के दिनों में होने वाला जलभराव काफी परेशान करता है। सभी ने कहा कि एक समस्या हो तो बताएं, यहां ढेरों समस्याएं मुंह बाए खड़ी हैं। बीस हजार की आबादी वाले वार्ड नंबर छह इंदिरा नगर उत्तरी को आज भी अपने विकास की आस है पर जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा यहां के ब...