उरई, फरवरी 23 -- उरई। जालौन के साथ ही अन्य जिलों को भी रोज फल उपलब्ध कराने वाली फलमंडी के दुकानदार तमाम समस्याओं से घिरे हुए हैं। मंडी में रोज 20 लाख से ऊपर का व्यापार करते हैं, फिर भी इन्हें जरूरी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, मंडी में इतनी दुर्गंध और गंदगी है कि ग्राहक आने से कतराते हैं, जलभराव से मंडी में कीचड़ हो जाता है। यहां पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं है। सबसे ज्यादा अन्ना जानवर परेशान करते हैं। दूसरों को सेहतमंद रखने वाले फल दुकानदार खुद 'अस्वस्थ हैं। एक-दो नहीं, बल्कि कई समस्याएं उन्हें काफी समय से परेशान कर रही हैं। फल मंडी में अन्ना जानवरों का आतंक है। शौचालय और प्रकाश की व्यवस्था भी नहीं है। रास्ते पर खड़ंजा बिछाना तो दूर जल भराव से यहां चलना दूभर हो जाता है। प्यास बुझाने के लिए पानी खरीदना पड़ता है। यह कहते कहते 45 साल से फल ब...