उन्नाव, सितम्बर 10 -- साईं पुरम के नाम से बसी आबादी को मूलभूत सुविधाओं की दरकार है। पानी, सड़क और बिजली की सुविधा न मिलने के कारण लोगों में रोष पनप रहा है। पक्की सड़कें और नालियां तो यहां नजर ही नहीं आती हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। इस दौरान बताया कि पोल न लगे होने की वजह से लोग बल्लियों के सहारे बिजली के तारों का उपयोग कर रहे हैं। इंडियामार्का हैंडपंप खराब होने के कारण पानी की भी व्यवस्था नहीं है। बारिश में जलभराव-गंदगी से रहना दुश्वार हो जाता है। लोगों ने कहा कि टैक्स वसूलने वाली पालिका यहां भी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराए। लोकनगर क्रॉसिंग से कब्बाखेड़ा जाने वाली सड़क से चंद कदम की दूरी पर बसी साईं पुरम नई बस्ती में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। पूरे मोहल्ले में न कहीं पक्की सड़क है और न ही नाल...