उन्नाव, मई 30 -- साल 2021 में चुनावी माहौल के दौरान कृष्णापुरम में नहर पुल के लोकार्पण के वक्त यहां के बाशिंदों से एक वादा हुआ कि उन्हें अवैध बाजार के रूप में सड़क पर सजने वाली सब्जी मंडी से निजात मिलेगी। दो बीघा खाली पड़ी सरकारी जमीन पर इसका स्थानांतरण कराया जाएगा। समय बीतते ही जिम्मेदार अपना वादा भूल गए और अफसरों ने भी ध्यान नहीं दिया। ताज्जुब देखिए, सड़क सुरक्षा अभियान में करोड़ों का बजट खपाने वाले जिम्मेदार भी इस निगहबानी में फेल नजर आए। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान शेखपुर नहर के आसपास बसे आदर्श नगर, कृष्णापुरम, मॉडल विहार के वाशिंदों ने अपनी पीड़ा साझा की। सभी ने एकसुर में कहा कि यहां से अवैध सब्जी बाजार स्थानांतरित की जाए ताकि अतिक्रमण से राहत मिल सके। शेखपुर नहर पुलिया से लेकर मॉडल विहार कॉलोनी और सड़क के दोनों छोर पर ...