उन्नाव, जून 21 -- आज जिलेभर के लाखों लोग सामूहिक रूप से योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवन का संदेश देंगे। सुबह 6:30 बजे से पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम, निराला पार्क समेत शहर के तमाम छोटे-बड़े पार्कों और आवासीय कॉलोनियों में योग का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम बाईपास स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में होगा, जिसमें प्रमुख सचिव एवं योग दिवस के नोडल अधिकारी बाबूलाल मीना और डीएम गौरांग राठी सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में करीब दो हजार लोग एक साथ योग करेंगे। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान लोगों ने जिलेभर में योगभवन बनवाने पर भी जोर दिया ताकि लोगों का तन मन फिट रहे। योग की मदद से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखा जा सकता है। विशेषज्ञों की मानें तो कम से कम 20 मिनट का योग, प्राणायाम और ध्यान का नियमित अ...