उन्नाव, मई 12 -- तालिब सराय में बदहाल सफाई व्यवस्था, पेयजल, जलभराव, खस्ताहाल सड़क की समस्या आम हो गई है। 32 से अधिक छोटी-बड़ी गलियां और सड़कें जर्जर हैं। इनके निर्माण के लिए उच्चाधिकारियों से कई बार बजट मांग की जा चुकी है, लेकिन नतीजा सिफर रहा। नई बस्ती में बिजली व्यवस्थाएं भी ठीक नहीं है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। सभी ने एकसुर में कहा कि वार्ड नगर पालिका की उपेक्षा का शिकार है। बीते कई सालों से हालात दिनोंदिन बदतर होते चले जा रहे हैं। इसका खामियाजा लोग भुगत रहे हैं। ऐसे में पालिका प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। तालिब सराय कई प्रमुख मोहल्लों से जुड़ा है। शहर के बीचोंबीच बसे इस वार्ड में समस्याओं का अंबार लगा है। पीने के लिए न तो साफ पानी है और न ही आवागमन के लिए सड़कें। ऐसे में लोग बदहाली क...