उन्नाव, जून 22 -- किशोरीखेड़ा से सटे रमदेई खेड़ा मोहल्ले में 30 साल बाद भी लोग गांव जैसी स्थितियों में जीवनयापन करने को मजबूर हैं। नालियों के ऊपर बहता गंदा पानी, टूटी सड़कें और गंदगी यहां की प्रमुख समस्याएं हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। इस दौरान लोगों ने बताया कि पानी की सुविधाओं में 'जंग लग चुकी है। हैंडपंप कई साल से खराब हैं तो अमृत योजना अभी घरों से दूर है। साफ-सफाई के लिए कर्मियों की संख्या भी कम है। लोगों ने एकसुर में अफसरों और जनप्रतिनिधियों पर आक्रोश व्यक्त करते हुए समस्याओं से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। किशोरी खेड़ा में रमदेई खेड़ा मोहल्ले की आबादी दो हजार से अधिक है। व्यवस्थाएं देखकर यह नहीं लगता कि यह मोहल्ला पालिका क्षेत्र के अधीन है। पीने के पानी के लिए लगे आधा दर्जन से अधिक हैंडपंप मरम्मत के...