उन्नाव, जून 14 -- गिरिजा बाग के पीछे कृष्णादेई खेड़ा बस्ती के लोग डेढ़ दशक से बुनियादी सुविधाओं के इंतजार में हैं। टूटी सड़कें, नालियों के ऊपर बहता पानी मोहल्ले की पहचान बन चुका है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। दुर्गंध के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान यहां के बाशिंदों ने अपनी पीड़ा साझा की। सभी ने एकसुर में बताया कि नगर पालिका में टैक्स देने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं का अकाल है। मोहल्ले में लंबे समय से कोई काम नहीं हुआ है। लटकते बिजली के तार हादसों को दावत दे रहे हैं। मरम्मत के अभाव में पक्की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। आज भी कई रास्ते कच्चे हैं। यदि पालिका थोड़ी भी गंभीरता दिखा दे तो काफी हद तक हमारी समस्याएं कम हो सकती हैं। आईबीपी चौराहे से एक किलोमीटर की दूरी पर कृष्णा नगर औ...