उन्नाव, अगस्त 8 -- शहर का बड़ा चौराहा अव्यवस्थाओं के बीच घिरा है। जाम, अतिक्रमण, जलभराव और अवैध पार्किंग जैसी तमाम समस्याओं से व्यापारी परेशान हैं। यहां आने वाले खरीदारों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने अपनी पीड़ा साझा की। इस दौरान लोगों ने बताया कि झंडेश्वर मंदिर तक सड़क चौड़ी तो हुई, लेकिन कुछ दिन बाद ही उस पर अतिक्रमण हो गया। वाहनों की अवैध पार्किंग से हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। दुकानदार कई तरह टैक्स देने के बावजूद सुविधाओं से वंचित हैं। सामुदायिक शौचालय और पेयजल की किल्लत भी परेशानी बढ़ा रही है। जिम्मेदार बड़े चौराहे पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने पर गंभीरता दिखाएं। शहर में मुख्य बाजार का केंद्र बिंदु बड़ा चौराहा है। यहां चारों ओर कपड़े, जूते-चप्पल, मिठाई, हो...