उन्नाव, मई 18 -- हरदोई ओवरब्रिज से महज पांच सौ मीटर की परिधि में बसा दरोगा बाग लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। मोहल्ले की खुली नालियां, टूटी सड़कें और गंदगी यहां की प्रमुख पहचान है। सफाई कर्मी तो प्रतिदिन ड्यूटी के लिए तैनात हैं, लेकिन वह सप्ताह में एक ही बार आते हैं। बढ़ती आबादी के कारण लोगों ने यहां के पुराने तालाब पाटकर अपने आशियाने बना लिए हैं। पालिका के निवर्तमान चेयरमैन का निवास भी इसी वार्ड में है। इसके बावजूद समस्याएं हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। सभी ने एकसुर में कहा कि गलियों में जलभराव होने से यह गांव लगता है। पालिका बढ़ी हुई दरों के साथ वाटर- हाउस टैक्स वसूल रही है, लेकिन जरूरी समस्याओं का टोटा बना हुआ है। दरोगा बाग के बाशिंदे कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। आपके अपने अखबार 'हिन...