उन्नाव, मई 21 -- दुपरापुर-भूरी देवी वार्ड के बाशिंदे अनेकों समस्याओं से जूझ रहे हैं। कहने को तो यह पुराना शहर है लेकिन समस्याएं यहां दर-दर में हैं। खुली नालियां, टूटी सड़कें और गंदगी वार्ड की पहचान बन चुकी है। सीवर सिस्टम ध्वस्त होने की वजह से नालियों में मल बह रहा है। इससे उठने वाली दुर्गंध ने लोगों का निकलना मुश्किल कर दिया है। अमृत योजना के तहत डाली गई पाइपलाइन टूटी पड़ी है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से यहां के लोगों ने अपनी समस्याएं साझा की। सभी ने एकसुर में कहा कि गाड़ी कुछ चुनिंदा स्थानों का कूड़ा लेकर चली जाती है। इस कारण यहां के निवासी खाली प्लॉटों में कूड़ा फेंकने के मजूबर हैं। यहां की समस्याओं को परखने के लिए एसडीएम तक आ चुके हैं, लेकिन व्यवस्थाओं को सुधारने के प्रयास किसी ने नहीं किए हैं। दुपरापुर-भूरी देवी पुराने शहर का हिस्...