उन्नाव, मई 27 -- कल्याणी वार्ड स्थित मोहल्ला खजुरिया बाग में मूलभूत सुविधाओं का अकाल है। यहां की सबसे बड़ी समस्या जलनिकासी की है। रेलवे ट्रैक किनारे बसे इस इलाके में बिजली, सड़क, पानी जैसी कोई सुविधा नहीं है। जलभराव के कारण लोग अपने वाहनों को दूसरे स्थानों पर खड़ा करके पैदल घर तक जाने को मजबूर हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। इस दौरान सभी ने एकसुर में समस्याओं की झड़ी लगा दी। बताया कि जलभराव के कारण काफी मुसीबत झेलनी पड़ रही है। पूरी बस्ती में पक्की सड़क न होने से लोग कीचड़ युक्त गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। नई बस्तियों के विकास के लिए भी पालिका को काम करने की जरूरत है। कल्याणी इलाके से निकली मुख्य सड़क लोधनहार की ओर जाती है। यहां से एक किलोमीटर की दूरी तय करते ही खजुरिया बाग मोहल्ला शुरू हो जाता है। आपक...