इटावा औरैया, नवम्बर 17 -- 0 फसल बचाने को हमको करना पड़ता है खेत पर ही रतजगा 0 बीहड़ी क्षेत्रों के साथ हाईवे के किनारे खेती करना किसानों के लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। पहले से ही किसान अन्ना मवेशियों से परेशान हैं। वही नील गायों के झुंडों ने उन्हें बेहाल कर रखा है। जी तोड़ मेहनत करके किसान दिन में खेतों की जुताई करते हैं और रात में नील गायों के आतंक के कारण उन्हें चौकीदारी भी करनी पड़ती है। अगर चौकीदारी न करें तो किसानों की मेहनत की फसल कुछ ही दोनों में चौपट हो जाती है।शासन और प्रशासन के साथ वन विभाग भी नील गायों के आतंक को रोकने की दिशा में कोई भी ठोस प्रयास नहीं कर रहा हैं। नीलगायों के आतंक से परेशान जसवंतनगर क्षेत्र के किसानों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के साथ समस्याओं को साझा करते हुए उससे जुड़े समाधान भी बताए । ....................