इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- 0 न गलियां बनी और न ही नालियां, परेशान हैं हम लोग 0 शहर के भरथना रोड पर बसे विनायक नगर में बदहाली की तस्वीरें काफी हैरान करने वाली हैं। गलियों का निर्माण हुआ नहीं और जो घर बने उनके आसपास पानी भरा हुआ है। बिजली के पोल नहीं है लकड़ी की बल्ली पर केबिल है लोग कई किलोमीटर दूर से कनेक्शन लेने के बाद खुद केबिल बिछा रहे है। लोगों का कहना है अब तक मिले आश्वासन के बावजूद न तो खाली प्लॉट से गंदा पानी निकलवाया गया और न ही टूटी पड़ी नालियों का निर्माण कराया गया। मुख्य सड़क से कॉलोनी की ओर जाने वाली गली से जोड़ने वाली पुलिया भी लोगों ने खुद ही अपने पैसे खर्च करके बनवाई है। लिहाजा मुख्य सड़क के साथ ही गली में भी गंदा पानी भर रहा है। आपके अपने हिन्दुस्तान अख़बार से अपनी समस्याओं को साझा करते हुए विनायक नगर के लोगों ने उससे जुड़े समाधा...