इटावा औरैया, नवम्बर 13 -- 0 आनलाइन व्यापार से बिक्री नहीं, विभाग भी करते हैं शोषण 0 खाद्य विभाग, जिला पंचायत, नगर पालिका से होने वाले खाद्य रजिस्ट्रेशन में विभागीय अधिकारी व्यापारियों का शोषण कर रहे हैं। सुविधा शुल्क देने के लिए विवश किया जाता है। व्यापारी अतिक्रमण और जाम की समस्या से भी परेशान रहते हैं। पार्किंग का इंतजाम न होने से प्रमुख बाजारों में जाम की स्थिति बन रही है, जिससे व्यापारी और ग्राहक परेशान हैं। जीएसटी के लोग भी खासा परेशान करते हैं। एक तो ऑनलाइन व्यापार के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है दूसरी ओर अलग-अलग विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों के उत्पीड़न से व्यापारी आजिज आ चुके हैं। शिकायतें भी बहुत बार दी गई। बावजूद नगर पालिका व प्रशासन के जिम्मेदार इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई सकारात्मक स्थायी समाधान नहीं निकाल पा रह...