इटावा औरैया, नवम्बर 19 -- 0 ढ़ाई साल में बना ओवरब्रिज, सर्विस रोड से नही निकल पायेगी कार 0 रामनगर फाटक पर ओवरब्रिज बनने के बावजूद लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ढाई साल से ज्यादा का समय होने को है लेकिन पुल का निर्माण पूरा होने के बाद अब स्थायी समस्याओं से लोगों कों जूझना पड़ रहा है। दरअसल रामनगर फाटक ओवर ब्रिज पर ईदगाह चौराहा से जाने वाले दोनों सर्विस रोड खतरनाक है और कभी भी हादसा हो सकता है। डा. हरिहरनाथ मेहरोत्रा के बंगले की ओर बनाई गई सर्विस रोड की चौड़ाई पांच फुट भी नही है जबकि इस सर्विस रोड के किनारे नाला है। वह नाला भी खुला हुआ है ऐसे में अगर बाइक जरा सी भी स्लिप हो जाए तो सीधे नाले में जा गिरेगी। यहां अगर दोनों ओर से बाइक जा जाए तो निकलने में बहुत कठिनाई होती है। वहीं जेल की दीवार की ओर जो सर्विस रोड बनाई गई है उसकी भी चौ...