इटावा औरैया, नवम्बर 16 -- 0 सालों से नाला निर्माण की मांग नहीं हुई पूरी, कैसे होगा पानी निकास 0 शहर के बाहरी क्षेत्र में जरूरी सुविधाओं का विकास न होने के चलते यहां रहने वाले लोग लंबे समय से समस्याओं से उलझें है। मित्रपुरम कॉलोनी में हर ओर खाली प्लॉट पर पानी भरा हुआ है, सालों से गलियां नहीं बनी। नाला निर्माण की मांग कई साल से चल रही लेकिन अधूरे नाला निर्माण के कारण जलनिकासी के दावा झूठा साबित हो रहा। पहले बनाई गयीं गलियों में जल निकासी के प्रबंध न होने से जगह-जगह गंदगी फैल रही है खाली प्लॉट होने से कई जगह नाली टूट चुकी है, लिहाजा प्लॉट तालाब बन गए। लोगों का कहना है नाला निर्माण में हुई लापरवाही से पूरा इलाका तालाब में बदलता जा रहा है। बीते 3 साल से लोग परेशान है। आपके अपने हिन्दुस्तान अख़बार से अपनी समस्याओं को साझा करते हुए मित्रपुरम कॉल...