इटावा औरैया, नवम्बर 9 -- 0 नाम स्वरूप नगर और बिगड़ा है पूरे मोहल्ले का स्वरूप 0 शहर के मोहल्ला स्वरूप नगर का जैसा नाम है वैसा यहां का स्वरूप नहीं है। मोहल्ले में रहने वाले लोग लंबे समय से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं। इसका प्रमुख कारण मोहल्ले के बीच से होकर गुजरा शहर का प्रमुख बड़ा नाला है। यह नाला कई बार हादसों का सबक बन चुका है। इसी बरसात में एक बच्ची की जान नाले में डूबकर जा चुकी है। यहां की सड़कें और गालियां भी जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। इतना ही नहीं सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह से बदहाल है। मोहल्ले के लोगों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से समस्याओं को साझा करते हुए उससे जुड़े समाधान भी बताए। ................................................. रेलवे रोड स्थित प्राचीन शादीलाल की धर्मशाला के ठीक पीछे मोहल्ला स्वरूप नगर को बसे हुए 5...