इटावा औरैया, नवम्बर 12 -- 0 खुले में ट्रांसफार्मर और संकरी गलियों से होती है परेशानी 0 शहर के सबसे पुराने मोहल्ले में शामिल मोहल्ला पुरबिया टोला आज भी जरूरी और बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। शहर के पुराने मोहल्ले को वृंदावन धाम के नाम से जाना जाता है यहां आज भी गलियां काफी सकरी और पतली हैं। जहां एक व्यक्ति अथवा दोपहिया वाहन के निकलने की ही जगह है, ऐसे में बिजली के झूलते तार, खुले ट्रांसफार्मर अन्ना मवेशियों की चहल कदमी लोगों को परेशान कर रही है। इन बुनियादी समस्याओं के कारण लोगों को हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार से अपनी समस्याओं को साझा करते हुए शहर के मोहल्ला पुरबिया टोला के लोगों ने उससे जुड़े समाधान भी बताए। ------- शहर के वृंदावन धाम कहे जाने वाले सबसे पुराने मोहल्ले पुरबिया टोला में बड़ी ...