इटावा औरैया, फरवरी 22 -- माल गोदाम रोड पर फुटपाथ की चौड़ाई अधिक होने से प्रशासन ने एक साल पहले ऑटो स्टैंड बनाया। यहां से बकेवर, भरथना, बसरेहर व कचौरा के लिए ऑटो चलते हैं। चालक अनिल बताते हैं कि ऑटो स्टैंड के बोर्ड लगे होने के बाद भी अतिक्रमणकारी कब्जा जमाए हैं, फुटपाथ पर अवैध दुकानें सज जाती हैं। ऑटो स्टैंड के लिए जगह अलॉट होने के बाद भी कब्जाधारी ऑटो खड़े होने नहीं देते। आए दिन मारपीट तक हो जाती है। ऑटो चालक राजकुमार कहते हैं कि सुबह ऑटो लेकर स्टैंड के लिए निकलते हैं। स्टैंड पर उनसे पहले चाय, नाश्ता, गोलगप्पे, कपड़े, जूते व मोबाइल कवर बेचने वाले पहुंच जाते हैं। वह यहां अपनी-अपनी दुकान सजा लेते हैं, इनके कारण स्टैंड पर जगह नहीं बचती है। ऑटो चालकों की समस्या पुलिस और प्रशासन को दिखाई नहीं देती है। वहीं टिन शेड न होने से गर्मी के मौसम में यहां...