इटावा औरैया, फरवरी 21 -- शहर में संचालित 1084 बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक जूनियर हाईस्कूल हैं। इनमें ज्यादातर में साफ टॉयलेट, शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई नहीं रहती। इससे शिक्षक परेशान रहते हैं। शिक्षकों को विभागीय कार्यों के अलावा अन्य कार्य भी करने पड़ते हैं। महिला शिक्षकों के परिजनों को भी इन कामों में सहयोग करना पड़ता है। शिक्षक अनमोल बताते हैं कि शिक्षकों की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं देता। मतदान, मतगणना व अन्य कामों में शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी जाती है। इसके लिए अलग से छुटटी नहीं दी जाती। प्राथमिक स्कूलों में 50 फीसदी ऐसे स्कूल हैं जिनमें बच्चे अधिक और शिक्षक कम हैं। वर्षों से जिले में शिक्षकों के समायोजन नहीं किए गए हैं इससे कई स्कूलों में छात्र संख्या के हिसाब से शिक्षकों की संख्या कम है तो कहीं ज्यादा है। शिक्षिका गीता कुमारी ने बत...