इटावा औरैया, फरवरी 17 -- किराना का इटावा में बड़ा बाजार है पर समस्याएं अपार हैं। रोज लगने वाला जाम, नियमित सफाई न होना, नो एंट्री की दिक्कत जैसी अनगिनत समस्याएं कारोबारी को परेशान करती हैं। कारोबारी संदीप शर्मा कहते हैं कि बाजार में एक सरकारी हैंडपंप तक नहीं है जिस वजह से गर्मी में बोतल वाला पानी या वाटर कूलर खरीद कर पीना पड़ता है। तारों का मकड़जाल और खुले में रखे ट्रांसफर से कभी भी हादसे हो जाते हैं। समस्याओं के निस्तारण कराने की कई बार मांग रखी पर पूरी नहीं हो सकी। होमगंज और लालपुरा, गाड़ीपुरा क्षेत्र में वैसे तो करोड़ों का सालाना टर्नओवर है पर यहां सुविधाओं के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही वर्षों से दिया जा रहा है। यह दर्द आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से किराना कारोबारियों ने व्यक्त कि या। किराना कारोबारी राहुल गुप्ता का कहना है कि समस्याएं कोई न...