आजमगढ़, मार्च 19 -- राशन वितरण की व्यवस्था में लगातार हुए बदलाव के बाद कोटेदारों के सामने भी अब नई चुनौनियां हैं। राशन वितरण की प्रक्रिया का मशीनीकरण होने के बाद उन्हें काफी परेशान होना पड़ रहा है। पॉस मशीन से राशन वितरण भी उनके लिए आसान नहीं है। कभी नेट स्लो होने और कभी सर्वर फेल की समस्या बनी रहती है। कोटेदारों का कहना है कि ठेकेदारों के यहां राशन तौल में भी गड़बड़ी होती है। इसके अलावा उनकी तरफ से राशन दुकानों तक नहीं पहुंचाया जा रहा है। सदर तहसील में आपूर्ति कार्यालय के बाहर 'हिन्दुस्तान से बातचीत में कोटेदारों के संगठन ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि हम लोगों को ईडब्ल्यूएस इलेक्ट्रॉनिक वेइंग स्केल मशीन दी गई है। इस मशीन से खाद्यान्न वितरण करने में काफी झंझट है। सबसे ज्यादा दिक्कत राशन की मात्रा को लेकर आ...