आगरा, अगस्त 18 -- सब्जियों के राजा आलू की स्थिति इन दिनों खराब है। लगातार इसके भाव गिर रहे हैं। इसका कारण कुछ राज्यों में इसकी अधिक पैदावार है। भाव में 150 से 200 रुपये पैकेट की गिरावट हुई है। बिहार और ओडिशा में पश्चिम बंगाल का सस्ता आलू पहुंच रहा है। किसानों का कहना है कि आगरा में कोल्ड स्टोरेज से सिर्फ तीस फीसदी ही आलू की निकासी हुई है। अभी चार महीने शेष है। पांच राज्यों की फसल आना शेष हैं। ऐसे में किसान चिंतित हैं। आलू की निकासी किस प्रकार करें। उन्होंने सरकार से इन हालातों में हस्तक्षेप करने की मांग की है। रबी के सीजन में आगरा के किसानों ने 78 हजार हेक्टेयर में आलू की पैदावार की थी। जिले में आलू की पैदावार पिछले साल से कम थी। शीतगृह पूरी तरह भर नहीं सके। किसान निश्चिंत थे। लेकिन पंजाब, पश्चिम बंगाल और गुजरात में आलू की पैदावार पिछले स...