आगरा, सितम्बर 1 -- किसी को मकान बनाना हो या दुकान लोहे के बिना भवन निर्माण की कल्पना नहीं की जा सकती है। यही वजह है कि लोहा कारोबार के सहारे आज भी हजारों परिवारों की रोजी-रोटी चल रही है। एक समय था जब ये कारोबार पूरे उठान पर था। कारोबारियों को हर दिन अच्छा खासा मुनाफा होता था। पर अब हालात बदल रहे हैं। ट्रंप का टैरिफ हो या फिर भारी बारिश का असर, लोहा कारोबारी व्यापार में घाटे की मार झेल रहे हैं। व्यापार में छाई मंदी से कारोबारी परेशान हैं। शहर के बाहर नई लोहामंडी बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। संवाद कार्यक्रम में लोहा कारोबारियों ने आपके अखबार हिन्दुस्तान में परेशानियां बयां की। कहा कि जीएसटी रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया को सरल किए जाने की जरूरत है। विभागीय जटिलताओं के कारण कारोबारियों को काफी दिक्कत उठानी पड़ती है। शहर में लोहा कारोबार का ...