आगरा, अगस्त 31 -- सनातनी परंपरा और समरसता एक बार फिर उत्साह, उल्लास और उमंग से सराबोर होने जा रही है। छह सितंबर को बप्पा की विदाई करने को शहर के विसर्जन घाटों पर हजारों भक्त पहुंचेंगे। भक्तों की अपार श्रद्धा, अटूट सेवा और अलौकिक लोकमंगल की छठा पूरे दिन देखने को मिलेगी। गणेश विसर्जन के धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने वाले हजारों भक्त जयघोष करेंगे। देर शाम तक घाटों पर श्रद्धालुओं की कतार में शामिल बच्चे, बुजुर्ग, युवा और महिलाएं गणपति बप्पा मोरया के गुंजायमान उदघोषों, भजनों और कीर्तनों का हिस्सा बनने को बेताब हैं। शहर में निकलने वाली सैकड़ों गणेश विसर्जन यात्राएं प्रज्ज्वलित अखंड ज्योति के सामने विराजे गजकर्ण का स्तुति गान भक्तों में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेगा। यमुना नदी में लंबोदर के विसर्जन की शताब्दियों पुरानी परंपरा अस्थायी कुंडों ...