आगरा, नवम्बर 15 -- सनातनी शक्ति के प्रमुख धार्मिक केंद्र बल्केश्वर महादेव मंदिर की कृपा व्यापारियों को आर्थिक मजबूती दे रही है। बाबा के चरणों में मस्तक टेकने के बाद बल्केश्वर बाजार के कई दुकानदार दुकान खोलने की दशकों पुरानी परंपरा निभा रहे हैं। भोलेनाथ की मेहर का परिणाम है कि शहर के मुख्य बाजारों में शुमार बल्केश्वर बाजार की बेहतरीन साख है। मुख्य बाजार, उसके आसपास के लगभग आधा दर्जन बाजारों में सुबह से रात तक रौनक रहती है। पिछले दस सालों में बाजार में काफी नई दुकानें भी खुली हैं। कई माल्स बन चुके हैं। प्राइवेट कंपनियां दफ्तर खोल रही हैं। इसके बाद भी बाजार की ऐसी तमाम दिक्कतें हैं जिन्हें दूर करने को बल्केश्वर बाजार के व्यापारी अपनी आवाज मुखर कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि कई जगह खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट, सब्जी मंडी में घूमते आवारा पशु,...