आगरा, अगस्त 20 -- शमसाबाद कस्बे में आगरा रोड स्थित रेलवे ओवर ब्रिज से हजारों वाहन प्रतिदिन निकलते हैं। जबकि इसकी हालत अब ठीक नहीं है। रेलवे पुल पर कहीं गड्ढे तो कहीं दरारें आ गई हैं। बीते दिनों हुई बारिश में मिट्टी बह जाने से भी खतरा पैदा हो गया है। इससे पास के गांवों के ग्रामीण आशंकित हैं। उनको यह चिंता सता रही है कि कहीं पुल का यह हिस्सा उनके गांव की तरफ न गिर जाए। ग्रामीणों ने कई बार रेलवे पुल की मरम्मत की मांग उठाई है। लेकिन उनका कहना है कि इसके बावजूद किसी भी स्तर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शमसाबाद ब्लाक क्षेत्र के गांव नगला बीच के ग्रामीणों ने रेलवे ओवर ब्रिज की दुर्दशा को लेकर शिकायत की। बोले आगरा संवाद में ग्रामीणों ने कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से मिट्टी कई स्थानों से दरक रही है। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ...