आगरा, अप्रैल 28 -- सिकंदरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम में बनी काशीराम आवास कॉलोनी बदहाल है। बात पेयजल आपूर्ति की हो या फिर परिसर में सफाई की। कॉलोनी में रहने वाले परिवारों के सामने कदम-कदम पर रोड़े हैं। परिवार मूलभूत जरूरतों को तरस रहे हैं। संवाद कार्यक्रम में परिवारों ने अपनी परेशानी बयां की। कहा कि परिसर में गंदगी का अंबार लगा है। नाले नालियां चोक पड़ी हैं। पाइप लाइन से खारे पानी की सप्लाई दी जा रही है। इन दिक्कतों की वजह से लोगों की जिंदगी नरक बन गई है। जरूरतमंद परिवारों के सिर पर छत देने के इरादे से बसपा शासनकाल में काशीराम आवास योजना का निर्माण किया गया था। शास्त्रीपुरम में निर्मित इस आवास योजना में कुल 25 ब्लॉक बनाए गए। कुल 1360 मकानों का निर्माण हुआ। इसके बाद सपा शासनकाल में जरूरतमंद परिवारों के बीच लॉटरी सिस्टम से मकानों का आवंटन किय...