आगरा, जुलाई 15 -- मिढ़ाकुर क्षेत्र में आगरा-बयाना रेल ट्रैक पर गेट नंबर 62 ए रेलवे द्वारा करीब बीस साल पहले दीवार लगाकर बंद कर दिया गया था। तब से यहां के ग्रामीण रेलवे ओवर ब्रिज की मांग कर रहे हैं। किसानों को खेत तक पहुंचने के लिए करीब पांच किमी अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है। यह अतिरिक्त चक्कर करीब तीस मिनट में तय होता है। धन व समय की बर्बादी होती है। व्यापारी व विद्यार्थी वर्ग भी परेशान है। मिढ़ाकुर क्षेत्र में आगरा रजवाह नहर की पटरी मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग लगभग बीस सालों वर्षों से चल रही है लेकिन अभी तक इस मांग की ओर किसी ने भी गंभीरता नहीं दिखाई है। रेलवे और शासन-प्रशासन रुचि नहीं ले रहा है। जबकि आपको बता दें कि यह मार्ग तीन राजमार्गों को आपस में जोड़ता है। आगरा ग्वालियर हाइवे, आगरा जयपुर हाइवे तथा आगरा दिल्ली हाइवे तक ...