अलीगढ़, मार्च 17 -- प्रदेश सरकार ने जिले को नई चीनी मिल देने का वादा किया था। लेकिन उसकी कोई सुगबुगाहट नहीं है। किसानों का गन्ने से मोहभंग हो रहा है। किसानों को दूसरी फसलें करनी पड़ रही हैं। सरकार किसान हितों की बात करती है तो साथा चीनी मिल की स्थापना कराए। संतोष कुमार, किसान गन्ना किसानों के साथ हर बार छलावा किया जाता है। गन्ना बोने वाले किसानों को उम्मीद रहती है कि गन्ने के अच्छे भाव मिलेंगे और साथा चीनी मिल चलेगी। लेकिन यह उम्मीद हर सीजन में टूट जाती है। प्रदेश सरकार के साथ उनके मंत्रियों ने घोषणा की, लेकिन धरातल पर नहीं उतरा। अजयपाल सिंह, किसान जिले के किसानों को पड़ोसी जिले की चीनी मिल पर गन्ना बेचना पड़ रहा है जो बड़ा दुर्भाग्य है। सरकार अन्नदाता के हितों की बात करती है, लेकिन जब बात साथा चीनी मिल की आती है तो सब बैकफुट पर आ जाते है...