अयोध्या, नवम्बर 9 -- बोले अयोध्या...विकास के नाम पर वार्ड का नाम बदला, हालात नहीं बोले अयोध्या- अग्रसेन वार्ड का हाल- पार्ट-1 कभी शहर में थोक कारोबार का केंद्र हुआ करता था। समय काल ने करवट ली और विकास ने रफ्तार पकड़ी। चकाचौंध का पदार्पण हुआ और सब कुछ आधुनिकता में रंगने लगा मगर शहर के कारोबार का मुख्य केंद्र और इसके आसपास का इलाका विकास की छाया से लगभग दूर ही रहा। अवध के नवाब के समय बसे इस गलियों के मोहल्ले में मूलभूत सुविधाएं दूर ही रहीं। हम बात कर रहे हैं फतेहगंज चौराहे के पास स्थित महाराजा अग्रसेन वार्ड की। ऐतिहासिक मकबरा रोड के नाला से लेकर लालबाग से होकर जप्ती वजीरगंज के बीच मोतीबाग तक फैले इस वार्ड की पहचान गलियों से है। पेश है बोले टीम की एक रिपोर्ट... अयोध्या। वैदिक समाजवाद के प्रवर्त्तक,रामराज्य के पोषक और समाजवाद के प्रथम प्रणेता ...