अयोध्या, फरवरी 22 -- नशा बना नासूर बोले अयोध्या शराब की दुकानें अयोध्या बोले नंबर गेम कुल दुकान 400 शहरी क्षेत्र 71 ------- समस्या *शराब और बीयर की दुकानों का चौक-चौराहे के पास होना * ठेके के बाहर ही गाड़ियों और लोगों का मजमा लगना * ठेके के आसपास चखना की दुकानों की भीड़ लग जाना * मॉडल शॉप और ठेके की दुकानों के पास पार्किंग न होना * निरोधात्मक कार्रवाई में लापरवाही सुझाव *आबकारी विभाग की दुकानों को सुनसान इलाके में व्यवस्थित किया जाए * मॉडल शॉप अथवा ठेके के सामने वाहनों को खड़ा करने से रोका जाए * खुलेआम सड़क किनारे शराब के सेवन पर रोक लगाई जाए * लाइसेंस के साथ पार्किंग सुविधा उपलब्ध होने की शर्त जोड़ी जाए * नियम-कायदे का अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ------------ अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं का यह प्रमुख मार्ग है। यहां की पहचान ...