सोनभद्र, मार्च 2 -- डाला, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन पुलिस ने शनिवार की देर शाम डाला चढ़ाई से बोलेरो में रखा 147. 600 लीटर शराब बरामद किया। वहीं बोलेरो में सवार तश्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए। चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि शनिवार की देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि एक बोलेरो वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाया जा रहा है। सूचना को सत्य मानकर टीम गठित कर वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग पर डाला चढ़ाई के समीप बोलेरो वाहन को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसमें 820 प्लास्टिक की सीसी आफ्टर डार्क ब्लू रेयर ग्रीन व्हिस्की 180 एमएल यानी कुल 147. 600 लीटर बरामद हुआ। वहीं तश्कर अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर फरार हो गए। बोलेरो में तीन व्यक्ति थे। चोपन थान पर वांछित अभियुक्त देवराज पुत्र चंद्रमणि निवासी रावर्ट्सगंज, बोलेरो स्व...