पटना, सितम्बर 6 -- बेऊर थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह बोलेरो से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की। सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने बोलेरो का पीछा कर उसे पकड़ लिया, लेकिन चालक फरार हो गया। तलाशी के दौरान बोलेरो से 34 प्लास्टिक बोरे में भरी 1020 लीटर देसी शराब बरामद की गई। गाड़ी से एक पुलिस का साइन बोर्ड और एक अन्य वाहन के दो नंबर प्लेट भी मिले हैं। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है। मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...