बगहा, जुलाई 12 -- चनपटिया। चनपटिया नगर में बाइक और बोलेरो की टक्कर में बाइक सवार पिंटू कुमार (20) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना शनिवार की सुबह पकड़ीहार मदरसा के समीप की है। थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि बोलेरो-बाइक में टक्कर की जानकारी उन्हें है। घटना में गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी देवीलाल साह का पुत्र जख्मी हो गया है। परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...