मोतिहारी, जुलाई 31 -- मेहसी। एनएच-28 पर थाना क्षेत्र के कोलेसरी पुल के निकट बोलेरो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार 32 वर्षीय विजेंदर कुमार घायल हो गया। घटना बुधवार की संध्या 5 बजे की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक थाना क्षेत्र के मदारी चक गांव निवासी जगेश्वर सिंह का पुत्र बताया जाता है। उक्त युवक बाइक से मोतीपुर की तरफ से आ रहा था। कोलेसरी पुल के निकट कट पर मोड़ने के क्रम में दूसरी ओर से आ रही बोलेरो से बाइक टकरा गई। जिससे बाइक सवार विजेंदर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को मेहसी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है । पुष्टि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...