बहराइच, मई 8 -- बहराइच, संवाददाता। तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक मे पीछे से टक्कर मार बाइक सवार को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। अब पीड़ित युवक ने एसपी के पास पेश हो एक आडियो सौंप दावा किया है कि वह दुर्घटना न होकर जान से मारने की साजिश थी। मार्च 2016 में भी उसे गोली मारकर हत्या का प्रास हुआ था। वह प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है। पीड़ित ने डीजीपी को शिकायत भेज मटेरा थाने से विवेचना अन्य किसी थाने में भेजने की मांग की है। नानपारा कोतवाली के जमुनहा के मजरे दूबर साईंपुरवा निवासी मेराज अली पुत्र इंसाफ अली 19 अप्रैल को शाम 6:30 बजे बाइक से अपने गांव से मटेरा जा रहा था। निबिया इमलिया गांव के बीच पीछे से आ रही बोलेरो ने बाइक मे टक्कर मार दी थी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को इलाज को भर्ती कराया गया था। परिजनों ने हत्या की साजिश की...