गाजीपुर, जुलाई 5 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत डोरा मुसहर बस्ती के पास शुक्रवार की शाम बाइक और बोलेरो की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के जेई मनोज पटेल विद्युत उपकेंद्र से सादात की तरफ आ रहे थे। इसी दरम्यान डोरा मुसहर बस्ती के पास सादात की तरफ से तेज गति से आ रहा बाइक सवार बोलेरो गाड़ी में सामने से भिड़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से उसे सीएचसी भिजवाया। यहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया। चिकित्साधिकारी डा. यशवंत गौतम ने बताया कि घायल बाइक सवार 50 वर्षीय अशोक यादव पुत्र रामधारी यादव सैदपुर भीतरी का निवासी थ...