मोतिहारी, सितम्बर 16 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। नगर व छतौनी थाना पुलिस ने शहर में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर एक बोलेरो तथा एक बाइक से भारी मात्रा में नेपाली कस्तूरी शराब बरामद की है। नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि सूचना पर राजा बाजार में घेराबंदी कर एक बोलेरो गाड़ी को पकड़ा गया। पुलिस को गाड़ी का पीछा करते देख चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। तलाशी के दौरान गाड़ी से 1057 बोतल (317 लीटर) नेपाली कस्तूरी शराब बरामद हुई। गाड़ी समेत बरामद शराब को जब्त कर फरार धंधेबाज की तलाश में छापेमारी की जा रही है। इधर, छतौनी थान पुलिस ने छतौनी बाजार में घेराबंदी कर एक बाइक सवार युवक को दस लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सूचना पर मुफस्सिल थाना के टिकुलिया निवासी मो.राज को 10 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्...