देवरिया, अक्टूबर 14 -- मईल, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव के समीप बाज़ार करने जा रहे बाइक सवारों की आपस में टक्कर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं उनको बचाने के चक्कर में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। मईल के नेनुआ गांव निवासी सुदर्शन शर्मा पुत्र रामविलास बाइक से बाजार करने मईल जा रहे थे। अभी वे मुसैला - मईल मुख्यमार्ग पर पहुँचे ही थे कि मईल की तरफ से आ रहे एक अनियंत्रित बाइक ने उन्हें टक्कर मार दिया। जिससे सुदर्शन घायल हो गए। वहीं उनको बचाने के चक्कर में सहियागढ़ थाना लार कि एक बोलेरो पलट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...