बगहा, जून 13 -- सिकटा,एक संवाददाता। सिकटा थाने के अठ्ठाइसलखा पुल के नजदीक सीमा सड़क पर गुरुवार की दोपहर में टायर फटने से एक बोलेरो पलट गया। बोलेरो में सवार दो महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए। सूचना पर तत्क्षण पहुंचे 112 की पुलिस की टीम ने सभी जख्मी को इलाज हेतु सीएचसी,सिकटा पहुंचाया।जहां दो की स्थिति गम्भीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु जीएमसीएच सह अस्पताल, बेतिया भेज दिया। चिकित्सकों ने बताया कि इलाज के लिए बेतिया भेजे गए लोगों में नरकटियागंज दिउलिया के दीपक देवान के पुत्र नसीर देवान (40) व आशमहम्मद की पत्नी शहीदा खातुन (60) है।वहीं एक वृद्ध महिला व एक बच्चे को हल्की चोटें आई है।जिसका उपचार कर घर भेज दिया गया है।112 पर प्रतिनियुक्त एएसआई हैदर खां ने बताया कि बोलेरो एक्सीडेंट की सूचना मिला। जिसपर तुरंत पहुंचकर घायलों क...