मिर्जापुर, जुलाई 20 -- राजगढ़,हिंस। क्षेत्र के सेमरी गांव के पास शनिवार को लगभग तीन बजे राजगढ़ चुनार मार्ग पर अनियंत्रित बोलेरो पलटने से चालक सहित दो लोग घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। राजगढ़ थाना क्षेत्र के पतेरी गांव निवासी 24 वर्षीय आशीष कुमार दुबे गांव के ही 26 वर्षीय सुधीर शर्मा के साथ बोलेरो से खलीलाबाद से अपने घर लौट रहे थे। राजगढ़ चुनार मार्ग पर तीव्र मोड़ पर बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग चार फिट नीचे खाई में पलट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...